स्किज़ोफ्रेनिया एक मानसिक रोग है जिसे पहले Dementia praecox भी कहा जाता था. यह रोग व्यक्ति की सोचने और समझने की क्षमता को प्रभावित करता है. स्किज़ोफ्रेनिया से पीड़ित व्यक्ति में अक्सर व्यक्तित्व विभाजन (spiliting of personality) देखने को मिलता है जिसके कारण रोगी का वास्तविकता (reality) से संबंध टूट जाता है. इस वजह से व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों को संभालने और देखभाल करने में असमर्थ हो जाता है। स्किज़ोफ्रेनिया/ schizophrenia के रोगियों में सबसे अधिक रोगी 20 से 24 साल तक के होते है.
स्किज़ोफ्रेनिया के लक्षण
स्किज़ोफ्रेनिया के रोगियों में कई तरह के लक्षण पाए जाते है. जैसेEmotional problems
स्किज़ोफ्रेनिया/ schizophrenia से पीड़ित व्यक्ति में काफी उदासीनता देखने को मिलती है. उनका बाहरी दुनियां से संपर्क टूट जाता है जिसकी कारण वे अपने आस पास रह रहे लोगो के प्रति भी उदासीन रहते है. ऐसे लोगो में सुख दुःख की भावना देखने को नहीं मिलती है यानी वे आम लोगो की तरह सुख और दुःख का अनुभव नहीं कर पाते. उदहारण के तौर न ही उन्हें किसी के मरने का शोक होता है और न ही किसी खुशी वाले अवसरों पर प्रसंता महसूस होती है. सरल शब्दों में कहे तो इनमे भावनाए खत्म हो जाती. ऐसे लोगी घंटो अकेले बैठे रहते है और किसी से बातचीत करना पसंद नहीं करते. वे भूख प्यास के प्रति भी अनजान रहते है इसलिए ऐसे रोगियों का विशेष ध्यान रखना काफी जरुरी हो जाता है.
hallucination
hallucination का अर्थ है किसी वस्तु की अनुपस्थिति में व्यक्ति को उस चीज का ज्ञान होना. स्किज़ोफ्रेनिया/ schizophrenia से पीड़ित रोगी किसी वस्तु या व्यक्ति की अनुपस्थिति के बिना भी उसे देखता है, गंध न होते हुए भी उसे उसकी अनुभूति होती है और किसी आवाज़ की अनुपस्थिति में उसे वो आवाज सुनाई देती है. उदहारण के तौर पर उन्हें ऐसा लगता है एलियंस उनसे संपर्क कर रहे है . कई बार ऐसे रोगियों को भगवान भी नज़र आने लगते है.
delusion
delusion का अर्थ है गलत विश्वास का होना जिसके विरुद्ध प्रमाण होते हुए भी रोगी इन्हें जारी रखते है. उदहारण के तौर पर रोगी यह सोचता है की उसके आस पास के लोग उसके विरुद्ध कोई साजिश रह रहे है. कई बार रोगी को यह वहम हो जाता है की लोग उसी के बारे में बात कर रहे है या उसका मजाक उड़ा रहे है या उसकी आवाज़ को किसी ने कंट्रोल कर रखा है या उसके ऊपर कीड़े रेंग रहे है. बार बार समझाने के बाद भी रोगी मानने को तैयार नहीं होता.
disturbed thought process
स्किज़ोफ्रेनिया के रोगियों में सोचने और समझने की क्षमता में विकृति देखने को मिलती है. जैसे रोगी के विचाओ का association कमजोर हो जाता है जैसे व्यक्ति अपने कपड़ो के बारे में बातचीत करते हुए लाल किले के बारे में बात करना अचानक से शुरू कर देता है. कई बार ऐसे रोगी अकेले में कुछ न कुछ बोलते रहते है. कई बार ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते है जिनका कोई मतलब ही नहो होता.
motor symptoms
स्किज़ोफ्रेनिया के रोगियों में कई तरह के motor symptoms देखने को मिलते है. जैसे कई लोगो को बैठने में कठिनाई होती है तो कई बार उठने में असहज महसूस करते है.
behavioral symptoms
इसमें व्यवहार संबंधित लक्षण शामिल है. जैसे ऐसी रोगी कई बार impulsive हो जाते है ओ कई बार बिना बात पर हँसते रहते है.
स्किज़ोफ्रेनिया के कारण
स्किज़ोफ्रेनिया के सटीक कारण अज्ञात हैं। अनुसंधान बताते है कि कई तरह के शारीरिक, आनुवांशिक, मनोवैज्ञानिक और पर्यावरणीय कारण एक व्यक्ति में स्किज़ोफ्रेनिया की स्थिति विकसित करते है.Genetics cause – अनुवांशिक कारण
मनोविज्ञानिको के अनुसार स्किज़ोफ्रेनिया का एक कारण आनुवंशिकी भी है. कई मामलो में पाया गया है एक अगर एक जुड़वाँ बच्चे को स्किज़ोफ्रेनिया है तो दूसरे में भी इसके लक्षण विकसित होने की संभावना रहती है.
न्यूरोट्रांसमीटर ऐसे केमिकल होते हैं जो मस्तिष्क में सूचनाओ का आदान प्रदान करते है. रिसर्च से पता चलता है कि स्किज़ोफ्रेनिया दो न्यूरोट्रांसमीटर के स्तर में बदलाव के कारण हो सकता है. ये है : डोपामिन और सेरोटोनिन. मनोविज्ञानिको के माने तो तो इन दोनों न्यूरोट्रांसमीटर के असंतुलन के कारण ये रोग होता है.
Drug abuse
ड्रग्स सीधे तौर पर schizophrenia का कारण नहीं बनती, लेकिन नशीली दवाओं के ज्यादा इस्तेमाल से मनोविदलता के विकास का खतरा बढ़ जाता है। कुछ दवाएं, विशेष रूप से कैनबिस, कोकीन , एलएसडी या एम्फ़ैटेमिन के इस्तेमाल से इस रोग की लक्षण विकसित होते है
stress – तनाव
कई तरह की तनावपूर्ण स्थितियां भी इस को जन्म देती है जैसे वियोग, नौकरी या घर खोने का दुःख, तलाक, रिलेशनशिप का अंत, शारीरिक, यौन या भावनात्मक दुःख आदि. ये घटनाये भी सीधे तौर पर schizophrenia को जन्म नहीं देती लेकिन इसके विकास में जरुर मदद करती है.
स्किज़ोफ्रेनिया का इलाज़
स्किज़ोफ्रेनिया का इलाज़ आमतोर पर काफी लंबा होता है. लेकिन मनोविज्ञानिक तरीके से इसका इलाज़ संभव है. यदि मरीज़ को रोग के शुरुआत से ही इलाज़ दिया जाये समस्या जल्दी पकड़ में आ जाती है.मनोविज्ञानिक कई तरह की थेरेपी के जरिये मरीज के व्यवहार को सुधारने का प्रयास करते है लेकिन प्रमुख रूप से anti psychotic medications का इस्तेमाल किया जाता है जो रोगी के कई लक्षणों जैसे hallucinations, paranoia, और दूसरे psychotic symptoms को ठीक करती है.
इसके आलावा रोगी के परिवार वालो को भी काउन्सलिंग दी जाती है ताकि वे अच्छे से मरीज़ को संभाल सके.
दोस्तों उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कृपया कमेंट के माध्यम से पूछे.
For any query call your doctor now
Thank you
Dr. Tarun Nigam
manasmanorog.com
Ratan Lal Nagar Kapur
Ashok Nagar Kanpur
Comments
Post a Comment